scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मोदी के रोड शो के लिए सज गया काशी

सुबह-सुबह: मोदी के रोड शो के लिए सज गया काशी

एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी जा रहे हैं. आज से उनका दो दिनों तक काफी व्यस्त कार्यक्रम है.  शाम को इसकी शुरुआत होगी रोड शो से.. और कल वे नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.  आज के 10 किलोमीटर के रोड शो के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए  बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. वाराणसी की सड़कों पर बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी. शहर में साफ सफाई रंग रोगन हो चुका है.  दोपहर में प्रधानमंत्री मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.  पीएम के स्वागत के लिए बीजेपी ने 101 गेट बनाए हैं.  सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  आज पीएम के रोड शो के लिए कई अन्य नेताओं के मौजूद रहने की भी संभावना है.

Prime Minister Narendra Modi will perform an elaborate puja at the Dashashwamedh Ghat in Varanasi, UP on Thursday before he sets out to file his nomination papers on Friday. The Prime Minister is also scheduled to hold a road show in his constituency which will pass through main areas of Varanasi and culminate at the Dashashwamedh Ghat. Later in the night, PM Modi will interact with local intellectuals in his constituency.

Advertisement
Advertisement