अब ये साफ हो चला है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि देश में लॉकडाउन 17 मई से भी आगे बढ़ेगा. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में जिंदगी और अर्थव्यवस्था दोनों पटरी पर आनी शुरू हो जाएंगी- यानि नए नियम लागू होंगे. नए रंग रुप और नए नियमों वाला होगा लॉक़डाउन चार, पीएम मोदी बोले- जारी रहेगी कोरोना से लड़ाई. देखिए सुबह-सुबह.