scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बिहार में शराब तस्करी की नई तरकीब!

सुबह सुबह: बिहार में शराब तस्करी की नई तरकीब!

बिहार में शराब तस्करी की एक और नई तरकीब की खबर सामने आई है. होली का त्योहार करीब है लेकिन बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की नायाब कोशिश की. दो ट्रकों में मुर्गी दाने की बोरियों के नीचे शराब की बड़ी खेप ले जा रहे थे. होली को देखते हुए पुलिस ने भी अभियान चला रखा था. उसे सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में शराब की बड़ी खेप आ रही है. इसी आधार पर उसने दो ट्रकों को पकड़ा इनमें होली के लिए बंगाल और हरियाणा से शराब की खेप लाई जा रही थी. पुलिस ने 9 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

The festival of Holi is round the corner and there is a ban on liquor in Bihar. Under such circumstance, the smugglers have found a new way to smuggle alcohol in Bihar. One Such news has come into light...The Police have caught two trucks which were carrying illegal liquor under the sacks of grains for chicken. Keeping in mind that Holi is around the corner, the Police have already tighten the checking. The police have arrested nine smugglers. Watch Video.

Advertisement
Advertisement