scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: पुलवामा के उन शहीदों को देश ने किया याद, जो तिरंगे में लिपटकर लौटे थे घर

सुबह-सुबह: पुलवामा के उन शहीदों को देश ने किया याद, जो तिरंगे में लिपटकर लौटे थे घर

पुलवामा हमले की बरसी (Pulwama attack anniversary) पर पूरा देश उन 40 जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने आतंकी हमले के आगे प्राणों को न्यौछावार करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की. आज ही का दिन था जब सीआरपीएफ (CRPF) के जवान पुलवामा के पास शहीद हो गए- लेकिन देश पर खरोंच नहीं आने दी. आज उन्हीं जवानों को देश सैल्यूट कर रहा है. पुलावामा के पास उसी जगह के पास एक स्मारक बनाया गया है. जहां सभी के नाम है ताकि देश इन्हें यादों में सहेज कर रख सके.

Advertisement
Advertisement