4 लड़ाकू विमान के तौर पर फ्रांस ने भारत को राफेल की पहली किश्त सौंप दी है. अगले साल मई तक राफेल भारत के आसमान की ताकत बन जाएगा. फ्रांस में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शस्त्र पूजा के साथ भारतीय राफेल का शंखनाद किया. राजनाथ सिंह ने राफेल में 22 मिनट तक उड़ान भरी.