scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: देश के कई इलाकों में भारी बारिश, सड़कें बनीं समंदर

सुबह सुबह: देश के कई इलाकों में भारी बारिश, सड़कें बनीं समंदर

देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, रिकॉर्ड बरसात की वजह से शहर पानी-पानी हुए जा रहे हैं. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक यही हाल है. ऐसा लगता है मानो शहर में समंदर उतर आया हो. ये हाल चंद घंटे की तेज बारिश की वजह से है. पानी निकलने का उचित इंतजाम ना होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चौंकाने वाली खबर आई है. जिले के मेजा तहसील में बने कोर्ट के अंदर जमकर लाठी-डंडे चले. दो पक्षों के बीच हुई इस झड़प में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सुबह-सुबह के इस एपिसोड में देखिए आज सुबह की बड़ी खबरें.

One of the common sights immediately after a heavy rainfall is the accumulation of water on city roads. Roads are blocked leading to traffic jams; pedestrians have to fade through the flooded streets. Waterlogging on city roads is a common problem during monsoon. In rainy season, water gets accumulated on roads.

Advertisement
Advertisement