scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: धौलपुर में कांग्रेस पार्षद की जमकर धुनाई, लोगों ने फाड़े कपड़े

सुबह सुबह: धौलपुर में कांग्रेस पार्षद की जमकर धुनाई, लोगों ने फाड़े कपड़े

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर फूट रहा है. धौलपुर विधानसभा इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क पर गए कांग्रेस के पार्षद की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान पार्षद के कपड़े तक फट गए. वहीं यूपी के गाज़ीपुर में 175 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या को छात्र नेताओं ने काले झंडे दिखाए. इसके बाद पुलिस ने एक छात्र नेता को पकड़ लिया और पुलिस से उसकी हाथापाई कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक तरफ़ डिप्टी सीएम का काफिला निकल रहा था दूसरी तरफ़ पुलिस इस छात्र नेता को काबू में करने की कोशिश कर रही थी. देखिए वीडियो.

During the campaigning in Rajasthan,anger of people is bursting on the leaders.In Dholpur assembly constituency,Congress leader was beaten by public. He went on campaigning in support of Congress candidate.Deputy CM of UP Keshav Maurya shown black flags in Ghazipur.See all these videos.

Advertisement
Advertisement