scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: आज राम मंदिर ट्रस्ट पर पहली बैठक, साधु-संत पहुंचे दिल्ली

सुबह-सुबह: आज राम मंदिर ट्रस्ट पर पहली बैठक, साधु-संत पहुंचे दिल्ली

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई ट्रस्ट की आज पहली बैठक होने जा रही है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय भी शामिल होंगे. ट्रस्ट की पहली बैठक रामलला के वकील रहे परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर होगी. बैठक के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सदस्यों के बीच मंथन होगा. मंदिर निर्माण का क्या तरीका होगा, इस पर भी ट्रस्ट के सदस्य आपस में विचार करेंगे. इसके साथ ही 2 नए सदस्यों का चुनाव होगा और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने के तरीके पर भी चर्चा होगी. बैठक में जिन दो सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है. उसमें रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय शामिल हैं.

The first meeting of Shri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust, which was announced by the Prime Minister Narendra Modi recently, will take place in the national capital on Wednesdsay (February 19, 2020). Sources said on Tuesday (February 18, 2020) that the first meeting of the newly-announced trust, which will oversee the construction of a grand Ram temple in Ayodhya, will be held in the national capital on Wednesday.

Advertisement
Advertisement