अयोध्या के लिए सबसे बड़ा दिन आने वाला है. वह समय जब भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास होगा और इसी के बाद राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो नवरात्र में मंदिर शिलान्यास होगा और 6 महीने के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यही नहीं राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास का शुभ समय भी लगभग तय हो चुका है.. अयोध्या में मौजूद नृत्य गोपाल दास के शिष्य आनंद शास्त्री ने साफ किया कि नवरात्रि के किसी भी राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए शिलान्यास हो सकता है और खुद पीएम मोदी अयोध्या आकर मंदिर निर्माण के लिय शिला पूजन कर सकते हैं. अन्य खबरों के लिए देखें सुबह-सुबह.