scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: दिल्ली में साध्वी प्रज्ञा के लगे पोस्टर- अब होगा न्याय

सुबह सुबह: दिल्ली में साध्वी प्रज्ञा के लगे पोस्टर- अब होगा न्याय

मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. 23 अप्रैल को वो भोपाल में अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल करेंगी. उससे पहले दिल्ली में उनके समर्थन में पोस्टर भी लग गए हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ये पोस्टर लगवाए हैं, इस पर लिखा है कि अब न्याय होगा. पोस्टर पर साध्वी प्रज्ञा की उस फ़ोटो का इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो अपने इलाज के लिए अस्पताल जा रही हैं. देखें ये वीडियो.

Posters of Sadhvi Pragya Thakur, the Malegaon bomb blast accused and Bharatiya Janata Party candidate from Bhopal, have come up in Delhi saying ab hoga nyay(the justice will be done now). The poster, carrying a photo of Sadhvi Pragya from the time when she was in jail, was put up by BJP spokesperson Tajinder Pal Singh Bagga. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement