पंजाब के फाजिल्का में सरकारी MR कालेज में स्थिति तब तनावपूर्ण बन गई जब अपनी फीस को ले कर धरना कर रहे एससी छात्रों और कालेज के ही विज्ञान के प्रोफेसर के बीच झड़प हो गई. दरअसल पिछले लम्बे समय से अपनी फ़ीस को ले कर एससी विद्यार्थियों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान कालेज के ही विज्ञान के प्रोफ़ैसर प्रदीप सिंह ने विद्यार्थियों को धरना प्रदर्शन कालेज से बाहर करने के लिए कहा गया. इस पर दोनों धड़ो में तू तू मैं मैं हो गई और देखते ही देखते प्रोफेसर और छात्रों के हाथापाई की नौबत आ गई. कालेज के प्रोफेसर की पगड़ी उत्तर गई और छात्रों के भी कपड़े फाड़े गए. कालेज के प्रिंसिपल की तरफ से तत्काल पुलिस को सूचित किया गया और सारा मामला फाजिल्का के डीसी के ध्यान में लाया गया.
A scuffle broke out between the students and professors of MR College in Punjab. The SC students were protesting against the College management regarding their fees. When Science professor asked the students to stage their protest outside the College campus, the scuffle broke out between two. Watch full report.