जमशेदपुर में गणेश पूजा के कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस कराया गया. ये तो अपने आप में आपत्तिजनक है ही लेकिन इतना ही बस नहीं है, इसके बाद मंच पर चढ़कर थानेदार के ड्राइवर ने जमकर तमाशा किया. एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में नोटों की गड्डियां लेकर थानेदार के ड्राइवर ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए और हवाई फायर की. ड्राइवर का ये वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन पुलिस के बड़े अफसर अपने महकमे के ड्राइवर की इस करतूत पर खामोश हैं.