scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: ट्रेन में शिवराज सिंह चौहान, लोगों के साथ गाए भजन

सुबह सुबह: ट्रेन में शिवराज सिंह चौहान, लोगों के साथ गाए भजन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर आम आदमी के रूप में नजर आए. शिवराज ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे, उनसे राम-सलाम किया और फिर उनके साथ भजन भी गाया. शिवराज विदिशा से भोपाल आ रहे थे. ट्रेन में सवार शिवराज लोगों से मिलने उनकी बोगी तक चले गए. उन्हें देखकर लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए. शाम का वक्त था, ऐसे में शुरुआती अभिवादन के बाद भजन का माहौल बन गया.

Once again, Shivraj Singh Chouhan has been spotted in train, like a common man. Shivraj Singh Chouhan was spotted in train among common man, he also sung bhajans with them. Shivraj Singh Chouhna was commencing from Vidisha to Bhopal. This is not the first time that Shivraj Singh Chouhan was seen among common men like commoners. Watch video.

Advertisement
Advertisement