scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप के साथ SSB जवानों ने तस्करों को किया गिरफ्तार

सुबह सुबह: दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप के साथ SSB जवानों ने तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में एसएसबी के जवानों ने दो मुंहे सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. भारतीय बाजार में विलुप्त हो चुके इस दुर्लभ प्रजाति के सांप की कीमत लाखों में बताई जा रही है जबकि इंटरनेशनल मार्केट में ये सांप करोड़ो में बिकता है. तस्करों ने एसएसबी को बताया कि वो नेपाल के जंगलों से इस सांप को पकड़ कर भारत ला रहे थे, एसएसबी ने तस्करों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया और दो मुंहे सांप को वन विभाग को सौंप दिया. देखें वीडियो.

The jawans of SSB in Motihari area of Bihar nabbed two people for carrying two headed snake. The price of this rare species of snakes in the Indian market is in millions and in the international markets the price of this rare species is in crores. The smugglers told the SSB that they have brought the snake from the jungles (forest) of Nepal. The SSB has handed over the snake to forest department and smugglers to the local police. Watch video.

Advertisement
Advertisement