सूरत (Surat Fire) के एक कोचिंग सेंटर में कई सपने आग (Fire) में जलकर राख हो गए. यहां तक्षशिला नाम की चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. उसके बाद क्या हुआ तस्वीरें आपके सामने हैं. बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर में आग के शोले भड़क उठे. जब आग से बचने के लिए सारे दरवाजे बंद हो गए तो क्लास ले रहे छात्र जान बचाने के लिए मौत की छलांग लगाने लगे. कई छात्र बिल्डिंग से नीचे कूद गए और मौत के आगोश में समां गए. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है. हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले की रूह कांप जाए.
A massive fire engulfed a four-storey commercial complex in Surat on Friday, killing at least 19 teenage students at a coaching center, many of whom jumped and fell to their deaths while some were suffocated, officials said. In a Video clip of the incident, some young students at the Takshashila Complex in Sarthana area, where the building in located, can be seen jumping off the third and fourth floores amid plumes of thick smoke.