आधी रात को विराट आर्मी विश्वविजेता बनने के अपने मिशन पर इंग्लैंड रवाना हो गई. टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट कहने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट पर हाऊ इज द जोश के नारे सुनाई देने लगे. जैसे ही विराट, हार्दिक और माही दिखाई दिए, फैंस जोश में आ गए और चीयर करने लगे. हाथों में भारत आर्मी के बैनर लेकर क्रिकेट के फैंस पूरे उत्साह में दिखाई दिए. एयरपोर्ट के बाहर इंडिया-इंडिया के नारे लगने लगे. देखें वीडियो.
Indian Cricket team departs for ICC Cricket World Cup 2019, being held in England and Wales from May 30 to July 14. Fans asked how is the josh to the Indian team members at the airport.