scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बंदूक की नोक पर स्कूल बस से दो बच्चों का अपहरण

सुबह सुबह: बंदूक की नोक पर स्कूल बस से दो बच्चों का अपहरण

मध्य प्रदेश के चित्रकूट से दिलदहलाने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां बदमाशों ने पिस्टल के बल पर स्कूल बस से जुड़वा भाइयों का अपहरण कर लिया. घटना के दौरान बच्चे घर लौट रहे थे. बाइक सवार बदमाश सैकड़ों लोगों के सामने बच्चों को लेकर जंगल की ओर भाग निकले. एक पब्लिक स्कूल की मंगलवार दोपहर छुट्टी हुई तो सवा बारह बजे स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. अचानक परिसर के अंदर बाइक सवार दो बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर बस को रुकवा लिया. धड़धड़ाते हुए दोनों अंदर घुसे और तेल व्यवसायी के जुड़वा बेटों के सिर पर पिस्टल लगा दी और बस से नीचे उतार लिया. बदमाशों ने दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाया और लोगों के सामने फरार हो गए. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

A businessmans twins kidnapped at gunpoint from their school bus in Chitrakoot, Madhya Pradesh on Tuesday. It is perhaps the first time in MP that students have been kidnapped at gunpoint from inside a crowded school bus. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement