scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: धौलपुर में बीच बाजार मचा बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

सुबह सुबह: धौलपुर में बीच बाजार मचा बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

राजस्थान के धौलपुर में बीच बाजार में मचा बवाल. धौलपुर में शहर के बीचों-बीच सड़क पर उस वक्त संग्राम छिड़ गया जब दो असामाजिक तत्व लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे से भिड़ गए. सरेआम इन लोगों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और आसपास के लोग दहशत में आ गए. काफी देर तक सड़क पर यूं ही ये महाभारत चलती रही और अफरातफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं लेकिन इससे पहले कि किसी को पकड़ पाती सब मौके से फरार हो गए.

Some unidentified miscreants created ruckus in Dholpur market triggering panic among the residents. They attacked each other with wooden sticks and the drama continued for hours. Police reached the spot to control the situation but the miscreants fled away from the scene. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement