उत्तर प्रदेश से मारपीट की दो तस्वीरें सामने आई हैं. पहली तस्वीर पीलीभीत की है, जहां एक लड़के को इस बात पर पीट दिया जाता है, क्योंकि वो कॉलेज के बाहर अपनी मंगेतर से मिलने आया था. वहीं दूसरी तस्वीर नोएडा की है, जहां पुरानी रंजिश में एक युवक की दबंगों ने बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई कर दी. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए सुबह सुबह देखिए.
Two visuals of violence came from Uttar Pradesh. The first video is of Pilibhit, where a boy is beaten up because he came to meet his fiance outside the college and the second video is from Noida, where a young man was brutally beaten up by bullies in an old enmity. Watch Subah Subah.