सुबह-सुबह में सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश के ऐसे गांव की जो इन दिनों तेंदुए की दहशत में जी रहा है. संभल के इस गांव के आसपास तेंदुआ घूम रहा है. गांव वालों ने उसकी तस्वीर मोबाइल में कैद कर वन विभाग को भी दिखाई है. उसके पैरों के निशान भी मिले हैं और इस डर से लोग खेतों में भी नहीं जा रहे हैं. चारा न मिलने से पशु भूखे हैं. वहीं तेंदुए की तलाश में गांव वाले राइफल और डंडे लेकर निकल रहे हैं. वन विभाग भी उनके साथ है लेकिन उसके पास तेंदुए को पकड़ने की कोई तैयारी नहीं है.
Leopard roaming in Sambhal district of Uttar pradesh. Forest department searching that leopard.