उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां कुछ लोगों ने अवैध संबंध के शक में एक महिला और पुरुष की बेरहमी पिटाई की है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए आजतक का खास कार्यक्रम सुबह सुबह देखिए.
A video of a shameful incident of Sultanpur is viral on social media. Here, some people have brutally beaten a woman and a man on suspicion of an illegal relationship. After the video of the incident came to light, the police came into action, arrested three people. Watch the video.