बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नई दिल्ली से सांसद लेखी को काले झंडे दिखाए गए और उनका जबरदस्त विरोध हुआ. मीनाक्षी लेखी बुधवार को सफाई अभियान के लिए टोडापुर की झुग्गी में पहुंचीं थीं. यहां जब लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और महिलाओं ने घेरा तो अफरा-तफरी मच गई.
Meenakshi Lekhi's video viral A video of BJP MP Meenakshi Lekhi is viral in which black flags were shown to Lekhi from New Delhi. Meenakshi was in Todapur's slum for a Cleanliness campaign on Wednesday.