scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: यूपी में 5 लोगों ने 2 युवकों की बेरहमी से की पिटाई, वायरल हुआ Video

सुबह सुबह: यूपी में 5 लोगों ने 2 युवकों की बेरहमी से की पिटाई, वायरल हुआ Video

यूपी के बागपत में कुछ दबंगों ने दो युवकों की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की है. कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक पर लाठी-डंडे और लात-घूंसों की बारिश कर दी. वो युवक चिल्लाता रहा, रहम की भीख मारता रहा लेकिन इन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वो उसे तब तक पीटते रहे जब तक उनका मन नहीं भर गया. इसके बाद युवक का दूसरा साथी भी इनके निशाने पर आ गया और इन्होंने उसके साथ ही वैसा ही जानवरों की तरह सलूक किया. बाद में पिटाई का वीडियो खुद ही वायरल भी कर दिया. बताया जाता है कि इन दबंगों ने दहशत फैलाने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश में जुट गई है.

A video of five men mercilessly thrashing two boys with sticks have gone viral on social media. The video is said to be shot from Baghpat district of Uttar Pradesh. The video shows five men thrashing the boys with sticks and they are seeking help, but to no avail. Meanwhile, police have launched hunt to nab the miscreants after the video goes viral.

Advertisement
Advertisement