बलिया में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नतीजा ये कि उसके किनारे बसे इलाके डूब चुके हैं और पानी के प्रहार से किनारे बने मकान ध्वस्त हो रहे हैं. सुबह-सुबह में देखें कैसे उत्तर प्रदेश के बलिया से तबाही मचा रही गंगा की तस्वीर. गंगा के रौद्र रूप की लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में एक बड़ा मकान देखते ही देखते धराशायी हो गया. धराशायी होकर ये मकान गंगा में समा गया. वहीं गंगा के किनारे बनी लंबी चौड़ी पानी की टंकी भी ध्वस्त हो गई. देखें वीडियो.