scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बांकुरा में 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस ने चलाई गोलियां

सुबह सुबह: बांकुरा में 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस ने चलाई गोलियां

तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में छिड़ी जंग के बीच कल बांकुरा में पुलिस वालों ने निहत्थे ग्रामीणों पर गोलियां दाग दीं. बीजेपी कह रही है कि पुलिस ने ये कार्रवाई जय श्रीराम के नारों के जवाब में की है. पुलिस की फायरिंग में गांव के तीन लोग जख्मी हुए हैं. इसमें आठवीं का एक छात्र भी शामिल हैं. उधर पुलिस का दावा है कि टीएमसी की यात्रा के दौरान बीजेपी समर्थकों ने हंगामा किया. लोगों ने पत्थरबाजी की और बम भी फेंके लिहाजा उसे मजबूर होकर गोली चलानी पड़ी.

The BJP and TMC have been in a bitter battle in West Bengal. Two villagers were injured in firing by West Bengal Police in Bankura. BJP alleged that Police started firing after they raised the slogans of Jai Shree Ram. A 14-year-old boy of 8th standard is also injured in the police firing.

Advertisement
Advertisement