scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: भीलवाड़ा में महिलाओं ने बीच सड़क पर शख्स को चप्पलों से पीटा

सुबह सुबह: भीलवाड़ा में महिलाओं ने बीच सड़क पर शख्स को चप्पलों से पीटा

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिलाएं चप्पल से एक शख्स को खुलेआम सड़क पर पीटती नज़र आ रही हैं. पिटने वाला शख्स एजेंट है और महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने कर्ज़ चुकाने के लिए इस शख्स को पैसे दिए थे. लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें कंपनी से नोटिस आ गया. महिलाओं का आरोप है कि 20 लोगों ने मिलकर एक कंपनी से लोन लेकर कारोबार शुरु किया था. उन्होंने पैसे किश्तों में चुका भी दिए. लेकिन बीच में सारे पैसे एजेंट खा गया. महिलाओं ने एजेंट को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

A video has surfaced online in which two women can be seen thrashing a man with slippers. The video is reportedly shot in Bhilwara, Rajasthan. As per reports, the man is said to be an agent who has cheated with the women and took away their money. The women say that 20 people including them took a loan to start a new business and have paid the installments via this agent. But, the money did not reach the concerned person and this agent took away their money. Meanwhile, the agent has been handed over to police.

Advertisement
Advertisement