अमृतसर में रविवार देर शाम दो गुट आपस मे भिड़ गए. एक गुट की तरफ से हवा में फायरिंग भी की गई. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब दो गुट आपस में भिड़ रहे थे तभी गोली चलने की आवाज आई. कुछ ही देर में सफेद टीशर्ट वाला एक शख्स हाथ में पिस्तौल लहराता पहुंचा. उसने एक के बाद एक दो गोलियां और चलाईं. गोली चलते ही भगदड़ मच गई. दूसरा गुट वहां से भाग निकला. इसके बाद भी गोली चलाने वाला शख्स स्कूटर पर सवार होकर उनका पीछा करता है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है. उसके मुताबिक दोनों गुट पहले साथ खाना खा रहे थे और फिर किसी बात पर झगड़ा हो गया. पुलिस ने लगभग 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.