CAA पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई. तस्वीरें आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं कि जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, यमुना विहार, भजनपुरा, घोंडा चौक. अलग-अलग इलाकों में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं. दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे हेड कॉन्सटेबल रतनलाल भी शामिल हैं. बाकि 4 आम लोग हैं. हम आपको ये भी बता दें कि कई घंटों तक जारी हिंसा में करीब 60 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.