दिल्ली के पास साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में तेंदुए के घुसने से दहशत मच गई. दहशत में आए लोग लाठी-डंडे लेकर छतों पर चढ़ गए. लोगों के शोर से तेंदुआ भी इधर-उधर भागने लगा. तेंदुए ने इस छत से दूसरी छत पर छलांग लगानी शुरू कर दी. लोग लाठी-डंडे लेकर तेंदुए के पीछे, इसके बाद तेंदुआ एक सैलून में जा घुसा और लोगों ने बिना देर किए सैलून का शटर गिरा दिया. बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और तेंदुए को कब्जे में लिया गया. सुबह सुबह में देखें दिन की बड़ी खबरें.
A male leopard was rescued after the animal entered a residential area in Badshahpur, Gurugram on Friday. The leopard was safely rescued without using tranquilliser. The leopard suffered a superficial injury, but no deep cuts. This incident took place in an area around 3.25km from Bhondsi forest.