scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: शिरडी में साईं बाबा के साक्षात दर्शन, भक्तों का उमड़ा सैलाब

सुबह सुबह: शिरडी में साईं बाबा के साक्षात दर्शन, भक्तों का उमड़ा सैलाब

शिरडी के साईं मंदिर में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें द्वारकामाई मंदिर में साईं बाबा की तस्वीर दिखी है यानि कि उन्हें साईं बाबा ने दर्श न दिए हैं. इससे पहले पिछले साल 12 जुलाई को भी भक्तों ने ऐसा ही दावा किया था और एक बार फिर भक्त दावा कर कर हैं कि श्रद्धालुओं को साईं बाबा ने दर्श दिए थे.

The image of Sai Baba seen on the wall of Dwarkamai temple in Shirdi today. According to the report, Sai Baba image seen on the wall of temple. followers said that Sai Baba seen on the wall of temple again after one year.

Advertisement
Advertisement