scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: जब देखते ही देखते JCB पर ही गिर गई इमारत

सुबह सुबह: जब देखते ही देखते JCB पर ही गिर गई इमारत

दिल्ली के संगम विहार में एक मकान में अनाधिकृत निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर बुलाया गया. बुलडोजर उस हिस्से को गिराने में लग गया. इस बीच वहां मुहल्ले के कई लोग भी तमाशबीन बनकर सबकुछ देख रहे थे. इसी बीच अचानक मकान का पहले एक खंभा हिला और उसके बाद पूरा का पूरा मकान ही पलभर में भरभराकर नीचे आ गिरा. मकान का एक बड़ा हिस्सा बुलडोजर के ऊपर भी गिरा..हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर को बहुत गंभीर चोटें नहीं लगी. लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

Advertisement
Advertisement