दिल्ली के संगम विहार में एक मकान में अनाधिकृत निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर बुलाया गया. बुलडोजर उस हिस्से को गिराने में लग गया. इस बीच वहां मुहल्ले के कई लोग भी तमाशबीन बनकर सबकुछ देख रहे थे. इसी बीच अचानक मकान का पहले एक खंभा हिला और उसके बाद पूरा का पूरा मकान ही पलभर में भरभराकर नीचे आ गिरा. मकान का एक बड़ा हिस्सा बुलडोजर के ऊपर भी गिरा..हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर को बहुत गंभीर चोटें नहीं लगी. लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.