लद्दाख में भारत और चीन पर तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन को लेकर अच्छे मूड में नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर से मध्यस्थता की भी बात की. जबकि कल ही भारत ने साफ कर दिया है कि वो चीन के साथ बातचीत से इस मुद्दे को सुलझा लेगा. चीन की सरकारी मीडिया की तरफ से भी कहा गया है कि सीमा विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका की जरूरत नहीं है. देखिए ये वीडियो.