महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय में महात्मा गांधी और उनके सत्य अहिंसा के संदेश को दुनिया ने याद किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने यूएन दफ्तर में भारत की ओर से एक सोलर पार्क का उद्घाटन किया. महात्मा गांधी पर एक शॉर्ट फिल्म भी जारी की गई जिसमें उनके फलसफे की मौजूदा दौर में अहमियत बताई गई. यूएन ने महात्मा गांधी के ऊपर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया. देखें सुबह सुबह के इस एपिसोड में ये खास रिपोर्ट.