scorecardresearch
 
Advertisement

गुस्से में पंजाब के किसान, पराली जलाने का सिलसिला जारी

गुस्से में पंजाब के किसान, पराली जलाने का सिलसिला जारी

पंजाब के संगरुर में पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी किसानों ने गुस्सा जाहिर करते हुए 10 एकड़ धान की पराली जला दी. संगरुर के शाहपुर में किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और पराली में आग लगा दी. किसानों का कहना है कि पराली जलाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है.

Punjab farmers have begun burning stubble said no solution for preparing fields for the winter crop.

Advertisement
Advertisement