टिहरी जिले के फकोट में मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ से गिरे मलबे में एक कार बुरी तरह फंस गई. ये वाकया ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 का है. फकोट नाम की जगह पर पहाड़ से मलबा उस वक्त गिरा जब कार यहां से गुजर रही थी. कार के आगे और पीछे की तरफ मलब भर गया, जिससे कार न पीछे जा सकती है और न आगे. कार चलाने वाले ने कार को मलबे से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका. landslide in Tehri due to heavy rain road blocked A car was badly trapped due to landslide in Fakot of Tehri district.Roads have remained blocked to traffic. In the Uttarkashi district, the Rishikesh-Gangtori national highway number 94 blocked.
A car was badly trapped due to landslide in Fakot of Tehri district.Roads have remained blocked to traffic. In the Uttarkashi district, the Rishikesh-Gangtori national highway number 94 blocked.