scorecardresearch
 
Advertisement

भूस्खलन के दौरान जब पहाड़ से गिरते मलबे में फंसी कार

भूस्खलन के दौरान जब पहाड़ से गिरते मलबे में फंसी कार

टिहरी जिले के फकोट में मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ से गिरे मलबे में एक कार बुरी तरह फंस गई. ये वाकया ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 का है. फकोट नाम की जगह पर पहाड़ से मलबा उस वक्त गिरा जब कार यहां से गुजर रही थी. कार के आगे और पीछे की तरफ मलब भर गया, जिससे कार न पीछे जा सकती है और न आगे. कार चलाने वाले ने कार को मलबे से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका.  landslide in Tehri due to heavy rain road blocked A car was badly trapped due to landslide in Fakot of Tehri district.Roads have remained blocked to traffic. In the Uttarkashi district, the Rishikesh-Gangtori national highway number 94 blocked.

A car was badly trapped due to landslide in Fakot of Tehri district.Roads have remained blocked to traffic. In the Uttarkashi district, the Rishikesh-Gangtori national highway number 94 blocked.

Advertisement
Advertisement