scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों से निपटने की तैयारी, बिम्सटेक देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास

आतंकियों से निपटने की तैयारी, बिम्सटेक देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास

महाराष्ट्र में पुणे के में इन दिनों बिम्सटेक देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है. इस अभ्यास में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं. इसका मकसद सैनिकों को आतंकवाद के खिलाफ अभियानों के लिए योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित करना है. मुंबई हमले में जिस तरह की कार्रवाई एनएसजी ने की थी उसी तरह यहां भी सैनिक हेलिकॉप्टर से नीचे उतर रहे हैं. वहीं, जब आतंकी किसी घर या स्कूल में घुस जाते हैं तो उनके खिलाफ कैसे कार्रवाई करनी है इसका भी अभ्यास पांच देशों के सैनिक मिलकर कर रहे हैं.BIMSTEC nations joint military exercise in PuneMilitary from five of the seven BIMSTEC countries conducted a joint military exercise in Pune. The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) is a multilateral grouping of seven countries comprising India, Bangladesh, Bhutan, Nepal, Myanmar, Sri Lanka, and Thailand.

Military from five of the seven BIMSTEC countries conducted a joint military exercise in Pune. The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) is a multilateral grouping of seven countries comprising India, Bangladesh, Bhutan, Nepal, Myanmar, Sri Lanka, and Thailand.

Advertisement
Advertisement