scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरनगर में बीजेपी सांसद के भाई की 'गुंडागर्दी'

मुजफ्फरनगर में बीजेपी सांसद के भाई की 'गुंडागर्दी'

मुज़फ्फरनगर में छात्र-छात्राओं ने एक कॉलेज के मैनेजर की बदसलूकी से नाराज होकर सड़क जाम कर दी. ये शाहपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र हैं, जहां का मैनेजर राजीव कुटबी बीजेपी सांसद संजीव बालियान का चचेरा भाई है. आरोप है कि उसने छात्र-छात्राओं को ये कहकर गाली दी कि वो अपने मां-बाप की संतान नहीं हैं. वहीं छात्राओं की शिकायत है कि उन्हें ऐसा कुछ कहा गया जो बताने लायक नहीं है. जब वो इसकी शिकायत करने कॉलेज गए तो बीजेपी सांसद के भाई ने छात्रों को पीटा और उनके बाल जबरन मुंड़वा दिए. वहीं छात्राओं के साथ गाल गलौज की. इससे नाराज होकर उन्होंने बुढाना-मुजफ्फरनगर सड़क जाम कर दी. Students got bald forcefully by college management in muzaffarnagarStudents got bald forcefully by college management in muzaffarnagar. students of National Inter College in Shahpur angry with college manager rajeev kutbi's misbehaviour. Students jammed the road in Muzaffarnagar.

Students got bald forcefully by college management in muzaffarnagar. students of National Inter College in Shahpur angry with college manager rajeev kutbi's misbehaviour. Students jammed the road in Muzaffarnagar.

Advertisement
Advertisement