तेलंगाना के करीम नगर इलाके में पूर्व विधायक गांगुला कमलाकर स्पीड बोट से गिर पड़े. नेता जी मानेरू डैम में स्पीड बोट का मुआयना करने पहुंचे थे लेकिन वो खुद ही धोखा खा गए. वो भी एक बार नहीं बल्कि दो बार. नेताजी के पैर रखते ही स्पीड बोट का बैलेंस बिगड़ गया और वो पानी में गिर गए. किस्मत अच्छी थी कि गांगुला लाइव जैकेट पहने हुए थे, इसलिए किसी तरह की चोट नहीं आई. वहीं दोबारा जब फिर चढ़ने की कोशिश की तो एक बार फिर वो पानी में जा गिरे.
ex-MLA Gangula Kamalakar inspecting speedboats at Maneru dam. He lost his balance fell in water.