scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: पप्पू यादव के समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठी

सुबह सुबह: पप्पू यादव के समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठी

पटना में पप्पू यादव के समर्थकों पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजी. बिहार में कानून व्यवस्था पर उठे सवारों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. वह गर्दनीबाग से राजभवन की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. नाराज प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ना शुरू कर दिया और पुलिस से कई बार धक्कामक्की भी की. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस दौरान एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जमीन पर गिरे जख्मी कार्यकर्ता को टांगकर पुलिसवालों ने अस्पताल पहुंचाया.

Jan Adhikar Party (JAP) holds a protest march over law and order situation in Patna. Police force is deployed at the spot to remove the mob from the location of protest. Police also deploy water cannon against Jan Adhikar Party workers who are holding a protest march over the law and order situation in the state of Bihar. Later, clashes erupted between Jan Adhikar Party workers and police force during protest.

Advertisement
Advertisement