कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग के साथ अब होर्डिंग वार भी शुरू हो गया है. कानपुर में बीजेपी समर्थक सोनू गुप्ता ने सोनिया गांधी की दशानन वाली एक विवादित होर्डिंग लगाई जो शहर में चर्चा विषय बन गया है. नौबस्ता चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में भ्रष्टाचार बनाम ईमानदार शीर्षक देकर सोनिया गांधी को दशानन यानी दस सिर वाला दिखाया गया है. जिसमें स्लोगन लिखा गया है तीर नहीं, तलवार नहीं, अब तोपों की बारी है. भ्रष्टाचार मिटाने को मोदी की तैयारी है. सोनिया का मुख्य चेहरा बनाकर बाकी के चेहरों में उनके समर्थक दलों ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी समेत अन्य नेताओं के चेहरे बनाए गए हैं.
Now the billboard war has started between Congress and BJP. In Kanpur, BJP supporter Sonu Gupta has set up a controversial hoarding of Sonia Gandhi, which has become a discussion topic in the city. Sonia Gandhi has been shown as Dashanan, meaning ten heads, by giving corruption and honest title in a poster posted at Naubasta intersection. The slogan is written, not the arrow, not the sword, now it is the turn of guns. The removal of corruption is the preparation of Modi. After making Sonia main face, the faces of other leaders, including Mamta Banerjee, Mayawati, Akhilesh Yadav and Rashvi, have been made in the rest of the faces.