scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: फरीदाबाद में दो गुटों में भिड़ंत, एक-दूसरे पर बसराए पत्थर

सुबह सुबह: फरीदाबाद में दो गुटों में भिड़ंत, एक-दूसरे पर बसराए पत्थर

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं. फरीदाबाद के सबसे व्यस्तम चौक पर दो गुट आपस में भिड़ गए. पहले तो एक दूसरे पर पत्थरबाजी की उसके बाद लात, घूसों और थप्पड़ों से भिड़ गए. गुंडागर्दी का ये खेल चौक पर काफी देर तक चला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनों गुट आपस में एक दूसरे को जानते हैं. एक गुट के लोग पहले से ही चौराहे पर एक दुकान पर खड़े थे तभी एक सफेद रंग की कार में दूसरा गुट भी वहीं आ गया. जिसके बाद किसी ने कार पर पत्थर मार दिया फिर क्या था दोनों गुट आपस मे भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई.

Clash between two groups at the busiest chowk in Faridabad goes viral. They kicked and slapped eachother. After that gathered peoples tried to solve the matter. When situation become out of control they informed to police, as the police reached on the spot the accused had escaped from there. For more detail watch this report.

Advertisement
Advertisement