3 राज्यों में चुनावी जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिमला के दौरे पर निकल पड़े. प्रियंका गांधी और उनके बच्चे भी साथ थे. चंडीगढ़ से राहुल गांधी सड़क के रास्ते जा रहे थे और सोलन में उनकी गाड़ी एक ढाबे के आगे रूक गई. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ढाबे में देखकर लोग हैरान हो गए. ढाबे में राहुल करीब आधे घंटे रहे. ढाबे वाले ने बताया कि उन्होंने मैगी के साथ कॉफी पी. कई लोगों ने राहुल और प्रियंका के साथ फोटो खिंचवाई.
The Congress having won three crucial Hindi heartland states and putting its chief ministers in charge in Rajasthan, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh, party president Rahul Gandhi on Tuesday was headed to Shimla with his sister Priyanka Vadra. On their way they stopped for a few minutes at a dhaba in Solan district and took snacks, coffee and Maggi noodles there. Watch this video.