scorecardresearch
 
Advertisement

मंत्री के पास बैठने की मची होड़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई

मंत्री के पास बैठने की मची होड़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई

रायसेन में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल, यहां शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी और लोकसभा प्रभारी पहुंचे थे. तभी यहां कार्यकर्ताओं में मंत्रीजी के पास बैठने को लेकर होड़ मच गई. कार्यकर्ता सत्ता का लाभ नहीं मिलने की बात करते हुए आपस में भिड़ गए. इसके बाद बहस होते-होते हाथापाई होने लगी. मंत्रीजी के सामने ही जमकर मारपीट हुई. देखिए आखिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर कितना मनमुटाव है.

The Congress workers gathered in party office to know about the preparations of Lok Sabha elections in Raisen. The education minister, Prabhu Ram Chaudhary and the Lok Sabha in charge had reached there. At that time, there was a rift in the workers to sit near the minister. Clash took place between workers in meeting. In front of the minister there was fierce fighting. Watch this report.

Advertisement
Advertisement