उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक कार आग का गोला बन गई. यहां स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो कार आग की लपटों में घिर गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते यहां भगदड़ मच गई. गाड़ी में बैठे लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई. कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई.
A scorpio car cought fire in Pilibhit, Uttar Pradesh on Thursday. In a few seconds the entire car was burned and flew in flames just in few minutes. The people sitting in the car were pulled out. Watch this report.