scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: मुंबई में बीच सड़क पर टैक्सी में लगी भीषण आग

सुबह सुबह: मुंबई में बीच सड़क पर टैक्सी में लगी भीषण आग

मुंबई में सहार हवाई अड्डे के बाहर एक टैक्सी में आग लग गई. देखते ही देखते लपटों ने टैक्सी को अपनी चपेट में ले लिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आखिर किस तरह टैक्सी धू-धूकर जल रही है. टैक्सी से तेज़ लपटें उठ रही हैं. लोग दूर से इसका वीडियो बना रहे हैं. राहत की बात ये रही कि जैसे ही टैक्सी ड्राइवर को आग का पता चल गया और उसने बीच सड़क पर ही गाड़ी रोकी और बाहर निकल गया.

A taxi caught fire near Sahar airport in Mumbai. People captured the incident in their mobiles by making video from far away. It was a relief that as the taxi driver know about the fire he stopped the car and got out. He is safe. In this video you can see how the taxi is burning.

Advertisement
Advertisement