scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-अफ्रीका के बीच हुआ सैन्य अभ्यास

भारत-अफ्रीका के बीच हुआ सैन्य अभ्यास

भारतीय सेना और अफ्रीका के 16 देशों की सेना के बीच पुणे में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास हुआ. इस दौरान दोनों देशों ने जमकर अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान मुख्य रूप से आतंकियों से लड़ने की ट्रेनिंग हुई. एक मॉक ड्रिल की मदद से सैनिकों ने आतंकियों को मार गिराया. ज्वाइंट एक्सरसाइज में सेना के आधुनिक मशीनों और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी किया गया. इतना ही नहीं मुंबई हादसों से सबक लेते हुए हेलीकॉप्टर से सीधे बिल्डिंग पर चढ़ने और उतरने का भी अभ्यास सैनिकों ने किया.

The Indian Army is about to conclude its ten-day inaugural Africa-India Field Training Exercise with 17 African nations, which comes as part of Indias efforts to improve military cooperation with African states. The exercise was started with an opening ceremony on 18 March at the Aundh Military Station in Pune, India. Contingents from 17 African Nations.

Advertisement
Advertisement