रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पूरा मदमहेश्वर धाम सफेद नजर आ रहा है. बर्फबारी के बाद मदमहेश्वर धाम की पहली तस्वीर सामने आई है. धाम में 10 फीट तक बर्फबारी हुई है. मंदिर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बर्फ में ढ़का हुआ है. बर्फबारी के कारण धाम को जोड़ने वाला पैदल रास्ता भी बंद पड़ा हुआ है. पानी की पाइपलाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कोई भी शख्स बर्फबारी के कारण धाम में नहीं पहुंच पा रहा है.
The Madmaheshwar temple has been covered with thick sheet of ice due to heavy snowfall in the area. The down side of the temple is hidden under the sheet of snow. The road that links the temple is also blocked due to heavy snowfall. Watch video.