scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन, बैलों की रेस देखने उमड़े लोग

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन, बैलों की रेस देखने उमड़े लोग

तमिलनाडु के चित्तूर में नए साल के मौके पर एक बार फिर जल्लीकट्टू का आयोजन हुआ. हज़ारों लोग इस दौरान मौजूद रहे. इनाम के लिए यहां लोगों में झगड़ा भी हुआ जबकि कोयंबटूर में बैलगाड़ियों की रेस हुई. इसमें एक हजार बैलों ने हिस्सा लिया. शोर शराबे के बीच बैल बहुत तेज़ रफ्तार से भागे. इन बैलों की रेस को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने घर की छतों पर भी खड़े हुए.

Jallikattu is a traditional bull taming sport of Tamil Nadu. In 2019 on the occassion of New year the event organised without prior permission. Jallikattu is believed to be a tradition as old as 2,500 years. It is a sport conducted as part of Mattu Pongal, the third day of the four day long harvest festival Pongal. Temple bulls from different villages are brought to a common arena where jallikattu happens.

Advertisement
Advertisement