scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: उत्तरकाशी में बर्फबारी, बर्फ से ढका यमुनोत्री धाम

सुबह सुबह: उत्तरकाशी में बर्फबारी, बर्फ से ढका यमुनोत्री धाम

उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में हुई लगतार बर्फबारी से यमुनोत्री धाम से लगे यमुना जी का शीतकालीन प्रवास मंदिर पूरी तरह बर्फ से ढंक गया है. ये वही स्थान है जहां यमुना जी की मूर्ति को शीतकाल के छह महीनों के लिए रखा जाता है. यहां मंदिर और इसके चारों ओर लगभग 4 फीट बर्फ पड़ी हुई है. जहां भी नजर ले जाएं हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मंदिर में जाने का रास्ता भी बर्फ से ढका हुआ है. लोग बर्फ को काटकर रास्ता बनाते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मेहनत बेकार जाती है. फिर से रास्ते पर बर्फ जम जाती है. बर्फबारी के कारण इस जगह का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है.

Uttarakhand received fresh snowfall. Gangotri and Yamunotri besides Nanda Devi National Park and skiing destination Auli received heavy snowfall. Snow covered the entire landscape. Rituals of the hill shrine came to halt following the snowfall and national highway closed. For details watch this report.

Advertisement
Advertisement