scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बर्फबारी के बीच लगी आग, 3 मंजिला मकान जलकर खाक

सुबह सुबह: बर्फबारी के बीच लगी आग, 3 मंजिला मकान जलकर खाक

उत्तरकाशी में इन दिनों भीषण बर्फबारी हो रही है. लेकिन बर्फ के बीच यहां एक गांव में 3 मंज़िला लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा भवन जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. आग लगते ही सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे. लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैली और घर में रखे पेट्रोमैक्स ने आग पकड़ ली. आग लगने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया.

Uttarkashi received heavy snowfall in these days. Fire broke out in a three storey wooden house during Frazee. The fire was very horrible and the whole building completely burnt down. As the house caught fire the people who were at home ran away. The wooden work in the house helped in spreading the fire fast. Watch this video.

Advertisement
Advertisement